Header Ads Widget

सलमान ने ठुकराई, किस्मत से शाहरुख खान को मिली फिल्म, रिलीज होते ही हुई हिट, इंडस्ट्री को मिला सुपरस्टार

 

सलमान ने ठुकराई, किस्मत से शाहरुख खान को मिली फिल्म, रिलीज होते ही हुई हिट, इंडस्ट्री को मिला सुपरस्टार

उस दौर में जब एक्टर निगेटिव रोल करने से परहेज करते थे. तब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh khan) ने फिल्म 'बाजीगर' में निगेटिव रोल करने की हामी दी थी, वो भी करियर के शुरुआती दौर में जबकि उस वक्त शाहरुख इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमाने में लगे हुए थे. हालांकि बाद में फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. इस फिल्म की बड़ी सफलता ने शाहरुख खान को भी सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन शाहरुख इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.


नई दिल्ली:  एक एक्टर के लिए सुपरस्टार बनने के लिए फिल्मों का सही चयन करना बहुत जरूरी होता है. एक्टर्स अपने करियर में ऐसा करते भी हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए. हालांकि बाद में वह फिल्म हिट भी रही. साल 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की फिल्म  ‘बाजीगर’के दौरान भी ऐसा हुआ था. जब एक बड़े स्टार ने ये फिल्म ठुकरा दी थी. बाद में ये फिल्म शाहरुख खान को मिली थी. शाहरुख के करियर को इससे नई उड़ान मिली थी.


साल 1993 में जब शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ रिलीज हुई तो शाहरुख पहली बार फैंस के सामने नेगेटिव रोल में नजर आए. वो ऐसा वक्त था जब मेन स्ट्रीम हीरो नेगेटिव रोल करने से परहेज करते थे, लेकिन शाहरुख ने ये चैलेंजे एक्सेप्ट किया और निगेटिव रोल निभाकर भी दमदार अमिट छाप छोड़ी थी. ये फिल्म उनकी उस दौर की हिट फिल्मों में शुमार है जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे. बल्कि शाहरुख से पहले इस किरदार के लिए अक्षय, अजय या सलमान में से किसी एक को लेने की बात चल रही थी.


शाहरुख को क्यों नहीं लेना चाहते थे मेकर्स
शाहरुख खान फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने से पहले ही 7 और फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन अब तक शाहरुख को पहचान नहीं मिली थी. उस वक्त वह इतने बड़े स्टार भी नहीं थे कि मेकर्स उन्हें इस तरह की फिल्म के लिए फर्स्ट च्वाइस के तौर पर देखते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यही वजह थी कि मेकर्स इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार से बात कर रहे थे. लेकिन निगेटिव रोल को देखकर किसी ने हामी नहीं दी. सलमान खान को भी लगा था कि करियर के शुरुआती दौर में इस तरह के किरदार करना उनके लिए ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने इस किरदार को निभान

यूं आई शाहरुख की झोली में फिल्म
उस दौरान मेकर्स के बीच शाहरुख को लेकर सहमती नहीं थी. लेकिन जब एक दिन अब्बास-मस्तान के ऑफिस में शाहरुख किसी दूसरी फिल्म के लिए बात करने गए तो उन्होंने शाहरुख से फिल्म ‘बाजीगर’ के लिए भी बात की. क्योंकि वह विक्की मल्होत्रा के किरदार के लिए दिल्ली के किसी लड़के की तलाश कर रहे थे. उसी दौरान आपसी सहमती से ये रोल शाहरुख को ऑफर किया गया. शाहरुख को भी जब स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें ये कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने इस किरदार के लिए स्क्रिप्ट सुनते ही हामी दे दी थी.

     शाहरुख को मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
‘बाजीगर’ में विलेन का निगेटिव रोल निभाकर रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की किस्मत का सितारा चमक गया. उनका ये किरदार इतना पसंद किया गया कि उनको इस किरदार के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया. इस अवॉर्ड को लेते ही शाहरुख सीधे अब्बास मस्तान के घर पहुंच गए थे और वहां जाकर उनका आशीर्वाद लिया. वैसे इस किरदार से मिली वाहवाही के बाद शाहरुख खान को फिल्म ‘डर’ में भी नेगेटिव किरदार निभाने का चांस मिला था. शाहरुख के फैंस ने उन्हें इस फिल्म में भी काफी पसंद किया था.











Post a Comment

0 Comments